रिक्त स्थान भरो :

1.       धान के खेत से __________ नामक एक ग्रीनहाउस गैस निकलती है।
➡ उत्तर: मीथेन (CH₄)

2.       कॉलरा और टायफॉयड रोग का कारण है __________ प्रदूषण।
➡ उत्तर: जल प्रदूषण

3.       मानव के श्वसन तंत्र की बीमारी ब्रॉन्काइटिस के लिए जिम्मेदार गैस है __________ ।
➡ उत्तर: सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂)

4.       रॉयल बंगाल टाइगर संरक्षण प्रणाली एक __________ प्रकार का संरक्षण है।
➡ उत्तर: इनसीटू (In-situ) संरक्षण

5.       पेट्रोल, डीज़ल जैसी ईंधन को जलाने पर निकलती है __________ नामक ग्रीनहाउस गैस।
➡ उत्तर: कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)

6.       एज़ोटोबैक्टर मिट्टी में पाया जाने वाला एक __________ स्थिरकारी जीव है।
➡ उत्तर: नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाला जीवाणु

7.       हवा में मौजूद धूल, धुआँ, राख या परागकण जैसे सूक्ष्म कणों को __________ कहते हैं।
➡ उत्तर: एस.पी.एम (SPM – Suspended Particulate Matter)

8.       भारत का गिर वन __________ राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है, जहाँ शेर संरक्षित हैं।
➡ उत्तर: गिर राष्ट्रीय उद्यान

9.       जल प्रदूषण के कारण उत्पन्न होने वाली एक घातक बीमारी है __________ ।
➡ उत्तर: एस्बेस्टोसिस / मिनामाटा रोग (स्थिति के अनुसार)

10.    जीव-जगत में इकट्ठा होने वाले हानिकारक रसायन का एक उदाहरण है __________ ।
➡ उत्तर: डी.डी.टी (DDT)

11.    खाद्य श्रृंखला में विषैले पदार्थों का ऊपरी स्तर पर अधिक मात्रा में जम जाना कहलाता है __________ ।
➡ उत्तर: जैववृद्धि (Biomagnification)

12.    धूम्रपान करने से __________ रोग होने की संभावना बढ़ जाती है।
➡ उत्तर: कैंसर

13.    दलहनी पौधों की जड़ों के अंदर __________ नामक जीवाणु पाए जाते हैं।
➡ उत्तर: राइज़ोबियम (Rhizobium)

14.    भारत में कुल __________ जैव-विविधता हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं।
➡ उत्तर: 4

15.    अरुणाचल प्रदेश और मेघालय भारत के __________ जैव-विविधता क्षेत्र में आते हैं।
➡ उत्तर: पूर्वी हिमालय (Eastern Himalaya) हॉटस्पॉट

16.    मानस अभयारण्य में विशेष रूप से संरक्षित जीव है __________ ।
➡ उत्तर: गैंडा (एकसींग वाला गैंडा)

17. सूर्य की रोशनी से प्राप्त ऊर्जा को __________ ऊर्जा कहते हैं।
➡ उत्तर: सौर ऊर्जा

18. कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस __________ संसाधन हैं।
➡ उत्तर: अपरिवर्तनीय (Non-renewable) संसाधन

19. सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा __________ संसाधनों के अंतर्गत आती हैं।
➡ उत्तर: नवीकरणीय (Renewable) संसाधन

20. पेड़-पौधे काटने पर वायुमंडल में __________ की मात्रा कम हो जाती है।
➡ उत्तर: ऑक्सीजन (O₂)

21. पृथ्वी के कुल जल का केवल लगभग __________ % ही पीने योग्य है।
➡ उत्तर: 1%

22. प्रदूषण के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार ग्रीनहाउस गैस है __________ ।
➡ उत्तर: कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)

23. ओज़ोन परत पृथ्वी को __________ किरणों से बचाती है।
➡ उत्तर: अल्ट्रावायलेट (UV) किरणें

24. नदी और तालाब में अत्यधिक खाद मिलाने से __________ होता है।
➡ उत्तर: यूट्रोफिकेशन (Eutrophication)

25. वन्य जीवों के संरक्षण के लिए बनाई गई विशेष जगह को __________ कहते हैं।
➡ उत्तर: अभयारण्य / राष्ट्रीय उद्यान

26. एक-सींग वाला गैंडा __________ राष्ट्रीय उद्यान में संरक्षित है।
➡ उत्तर: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (असम)

27. प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग कहलाता है __________ ।
➡ उत्तर: सतत उपयोग (Sustainable use)

28. जीवाश्म ईंधन जलाने पर वायुमंडल में __________ और __________ गैस निकलती है।
➡ उत्तर: कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) और सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂)

29. सुंदरबन बायोस्फीयर रिज़र्व का मुख्य जीव है __________ ।
➡ उत्तर: रॉयल बंगाल टाइगर

30. मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए __________ खाद का प्रयोग करना चाहिए।
➡ उत्तर: जैविक खाद (Compost / Biofertilizer)

31. विद्युत उत्पादन के लिए बाँध बनाने पर प्राप्त होती है __________ ऊर्जा।
➡ उत्तर: जलविद्युत ऊर्जा (Hydroelectric Power)

निम्नलिखित वर्णनात्मक / व्याख्यात्मक प्रश्न : 

1. ‘जैव विविधता संरक्षण के आलोक में JFM — चर्चा करो। WWE और IRV-2020 के बारे में जानकारी दो।
👉 JFM (Joint Forest Management) भारत सरकार की एक योजना है जिसमें स्थानीय ग्रामीण जनता को जंगल की देखरेख और संरक्षण में भागीदारी दी जाती है। इससे जंगलों का सतत उपयोग और जैव विविधता की रक्षा होती है।

  • WWE (World Wide Environment / WWF): यह एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो पर्यावरण, वनों और वन्य जीवों की रक्षा के लिए काम करती है।
  • IRV-2020: इसका पूरा नाम Indian Rhino Vision 2020 है। यह असम में एक सींग वाले गैंडे के संरक्षण हेतु प्रारंभ किया गया कार्यक्रम था।

2. जल प्रदूषण के कारण बताओ। BOD और COD क्या है?

  • जल प्रदूषण के कारण:
    (i) औद्योगिक अपशिष्ट (ii) घरेलू गंदा पानी (iii) कीटनाशक और रासायनिक उर्वरक (iv) प्लास्टिक और ठोस कचरा।
  • BOD (Biochemical Oxygen Demand): पानी में उपस्थित कार्बनिक पदार्थ को अपघटित करने हेतु सूक्ष्मजीवों द्वारा आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा।
  • COD (Chemical Oxygen Demand): जल में उपस्थित कार्बनिक पदार्थ को ऑक्सीकरण करने हेतु आवश्यक कुल ऑक्सीजन की मात्रा।

3. वायु प्रदूषक के रूप में विभिन्न ग्रीनहाउस गैसें कौन-कौन सी हैं? डिनाइट्रीफिकेशन और अमोनिफिकेशन का अंतर लिखो।

  • ग्रीनहाउस गैसें: CO₂, CH₄ (मीथेन), N₂O (नाइट्रस ऑक्साइड), O₃ (ओज़ोन), CFC।
  • अंतर:
    • डिनाइट्रीफिकेशन: नाइट्रेट (NO₃⁻) → नाइट्रोजन गैस (N₂) में बदलना; सहायक जीव – Pseudomonas
    • अमोनिफिकेशन: कार्बनिक यौगिक (प्रोटीन) → अमोनिया (NH₃) में बदलना; सहायक जीव – Bacillus

4. नाइट्रोजन चक्र क्या है? पर्यावरण में नाइट्रोजन के स्रोत लिखो। नाइट्रोजन चक्र का सरल चित्र बनाओ।
👉 नाइट्रोजन चक्र वह प्राकृतिक चक्र है जिसमें नाइट्रोजन गैस (N₂) को विभिन्न रूपों (NH₃, NO₂⁻, NO₃⁻) में परिवर्तित किया जाता है और पुनः वायुमंडल में लौटाया जाता है।

  • स्रोत: वातावरण का नाइट्रोजन, विद्युत आघात (lightning), जैव नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Rhizobium), औद्योगिक स्थिरीकरण।
    (उत्तर में चित्र बनाना अनिवार्य है: नाइट्रोजन → अमोनिया → नाइट्राइट → नाइट्रेट → पौधे/जीव → अपघटन → पुनः N₂)

5. जैव आवर्धन (Bio-magnification) की प्रक्रिया उदाहरण सहित लिखो।
👉 जब किसी विषैले प्रदूषक (जैसे DDT, Mercury) की मात्रा खाद्य श्रृंखला के ऊँचे स्तर पर क्रमशः बढ़ती जाती है, इसे जैव आवर्धन कहते हैं।

  • उदाहरण: जल में DDT → प्लवक (Plankton) → छोटी मछली → बड़ी मछली → पक्षी।

निम्नलिखित वर्णनात्मक / व्याख्यात्मक प्रश्न

6. पारिस्थितिक विविधता के प्रकार बताओ।

  • (i) जीन विविधता (Genetic diversity)
  • (ii) प्रजाति विविधता (Species diversity)
  • (iii) पारिस्थितिकी तंत्र विविधता (Ecosystem diversity)

7. जैव विविधता संरक्षण की विधियाँ चित्र के माध्यम से दिखाओ।

  • In-situ संरक्षण: राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य, बायोस्फीयर रिजर्व।
  • Ex-situ संरक्षण: चिड़ियाघर, वनस्पति उद्यान, जर्मप्लाज्म बैंक, बीज भंडारण।

8. N₂ बाँधने वाले दो सूक्ष्मजीवों के उदाहरण दो।
👉 Rhizobium और Azotobacter


9. नाइट्रोजन चक्र में बैक्टीरिया की कोई दो भूमिकाएँ लिखो।

  • (i) Rhizobium – नाइट्रोजन स्थिरीकरण।
  • (ii) Pseudomonas – डिनाइट्रीफिकेशन।

10. अमोनिफिकेशन से क्या समझते हो?
👉 मृत पौधों और जानवरों के प्रोटीनयुक्त कार्बनिक पदार्थ को अपघटक बैक्टीरिया द्वारा अमोनिया (NH₃) में बदलने की प्रक्रिया को अमोनिफिकेशन कहते हैं।


11. नाइट्रीफिकेशन से क्या समझते हो?
👉 अमोनिया (NH₃) को नाइट्राइट (NO₂⁻) और फिर नाइट्रेट (NO₃⁻) में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को नाइट्रीफिकेशन कहते हैं।

Scroll to Top